चतरा, मई 24 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के सोहाद गांव में शुक्रवार को वज्रपात के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला महेंद्र दास की 45 वर्षीय पत्नी ललिता देवी है। ललिता देवी अपने घर के पास खड़ी थी। इसी दौरान उसके घर के पास वज्रपात हुआ और वह वज्रपात के चपेट में आ गई। वज्रपात की चपेट में आने से ललिता देवी बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसके बाद आनन फानन में परिजनों के द्वारा महिला को बेहोशी की हालत में हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां महिला का उपचार चल रहा है। शुक्रवार को तेज हवा के साथ बिजली की कड़क के साथ रिमझिम बारिश होते रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...