हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 18 -- यूपी के आगरा में थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव फतेहपुरा में सोमवार को खेलने के दौरान पांच वर्षीय मासूम की 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। मासूम के पिता ने थाना अछनेरा पर तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार, गांव फतेहपुरा निवासी देशराज का पांच वर्षीय बेटा मन्नू घर के पास ही बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक पास में ही बने लगभग 10 फीट गहरे खुले गड्ढे में गिर गया। बच्चे के गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और मासूम को बाहर निकाला। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे तुरंत सीएचसी अछनेरा पहुंचाया। वहां से चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए बच्चे को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे...