बागेश्वर, मई 8 -- कपकोट। तहसील के रीठाबगड़ के पास घर के आगे खड़े वाहन को अराजक तत्वों ने आग लगा दी। भराड़ी निवासी मोहन सिंह पुत्र गुलाब सिंह ने बताया उन्होंने अपने घर के आगे वाहन संख्या यूके-02-627 खड़ी कर रखी थी। बुधवार की रात किसी अराजक तत्व ने उस पर आग लगा दी। घटना की जानकारी उन्हें दूसरे दिन हुई है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इधर कपकोट के थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...