गिरडीह, नवम्बर 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। उचक्कों ने शुक्रवार शाम घर के सामने खड़ी एक बाइक की चोरी कर ली। चोरी की बाइक को लेकर फरार होते बदमाशों की तस्वीर सीसी कैमरा में भी कैद हुई है। बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पहचान छुपाने के लिए कपड़े से अपना चेहरा ढक रखा है। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। यह घटना ग्राम पंचायत झलकडीहा से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि झलकडीहा के मो शाकीब हक ने जे एच 11 वाई 9198 नंबर की लाल रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक घर के सामने खड़ी कर वह घर गया था। कुछ देर बाद घर से निकला तो वहां से बाइक गायब थी। भुगतभोगी ने बाइक की खोजबीन शुरू की। बाइक का कहीं पता नहीं चलने पर बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई। चोरी की बाइक लेकर फरार होते दो बदमाशों की तस्वीर सीसी क...