संभल, जनवरी 1 -- थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिरसा में घर के पास आपस में कहासुनी कर रहे लोगों को समझाना एक महिला और उसकी बेटी को भारी पड़ गया। आरोप है कि समझाने पर दोनों आरोपियों ने मां-बेटी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव सिरसा निवासी रामनरेश ने थाना रजपुरा में दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही निवासी सूरज और रमेश उसके घर के पास आपस में कहासुनी कर रहे थे। इस दौरान उसकी पत्नी कलमा ने दोनों को आपस में समझौता करने की बात कही। इस पर आरोपी आक्रोशित हो गए और उन्होंने महिला कलमा तथा उसकी बेटी नीरज के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद पीड़िता के पति ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ितों का चिकित्सकीय परीक्ष...