बदायूं, फरवरी 20 -- खेत पर सिंचाई कर रहे युवक को चार लोगों ने घेरकर मारपीट कर दी। जिसमें युवक घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी देवराज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से घर के निकास को लेकर विवाद चल रहा है। वह निकास के पैसे भी दे चुका है। फिर भी दबंग निकास बंद किए हुए हैं।‌ 16 फरवरी की शाम करीब तीन बजे वह अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान आरोपी लाठी डंडे लेकर खेत पर पहुंच गए और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के शिकायती पर अवनेश, प्रदीप, सोमेंद्र और बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...