कौशाम्बी, जुलाई 20 -- एक बुजुर्ग की अर्धनग्न लाश रविवार सुबह घर के समीप बगीचे में पड़ी मिली। वह रात को पत्नी से झगड़ा करने के बाद लापता हो गए थे। शव के पास ही जहर की पुड़िया मिली। इससे जहर खाकर जान देने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग निवासी 60 वर्षीय राम औतार किसान थे। उनके चार बेटों में तीन गुजरात तो एक दिल्ली में रहता है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। घर पर वह पत्नी कौशल्या के साथ रहते थे। देखरेख के लिए अक्सर किसी न किसी बेटे की पत्नी आ जाती थी। कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की रात बहू ने तहरी बनाई थी। वह खाने के लिए रोटी की मांग कर रहे थे। नहीं मिलने पर पड़ोसी...