बुलंदशहर, जुलाई 19 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला फैसलाबाद में घर के दरवाजे पर बैठे एक युवक पर रंजिश के चलते दो आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला फैसलाबाद नमरा मस्जिद क्षेत्र निवासी दानिश पुत्र आस मोहम्मद ने तहरीर देकर बताया कि 15 जुलाई की रात को खाना खाने के बाद घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था। उसी दौरान दूसरे पक्ष के आरोपी शकील एवं रफीक वहां पहुंच गए और उससे गाली-गलौच करते हुए धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के कई लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी उसे भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उससे रंजिश मानते हैं, जिनके द्वारा ...