रुद्रपुर, मई 8 -- पंतनगर, संवाददाता। जवाहर नगर की कृष्ण विहार कॉलोनी में चोरों ने बंद घर के ताले तोड़कर 50 हजार की नकदी समेत लगभग तीन लाख के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी की डीवीआर अपने कब्जे में ले ली है। साथ ही पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जवाहर नगर के कृष्ण विहार कॉलोनी निवासी घनश्याम चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती पांच मई को वह सपरिवार शादी समारोह में पिथौरागढ़ गए थे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार छह मई की रात 12.07 बजे उनके घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर घर में प्रवेश हुआ और रात 01.19 बजे चोरी करके बाहर निकल गया। सात मई की सुबह छह बजे पड़ोसियों ने उनके घर के चैनल का ताला टूटा पड़ा देखकर ग्राम प्रतिनिधि सहित उनको और पुलिस को सूचना ...