टिहरी, जनवरी 28 -- भिलंगना ब्लॉक की केमर पट्टी के गनगर गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात एक घर के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर में रह रही वृद्ध महिला शादी समारोह में शामिल होने गई हुई थी। ग्रामीण प्रशांत जोशी ने बताया कि बीते सोमवार की रात को चोरों ने गांव की एक महिला के घर में ताले तोड़ डाले। मंगलवार सुबह घटना की सूचना एक ग्रामीण महिला ने उन्हें दी। बताया कि घटना की जानकारी मकान मालिक खिमानंद जोशी, महेश जोशी, सूर्यमणि जोशी को दे दी गई है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक बहेड़ी ने बताया कि मकान मालिकों के आने के बाद ही चोरी हुए सामान का सही आंकलन हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...