गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- विवेक पाण्डेय गोरखपुर। मम्मी-पापा, चाचा-चाची, भैया-भाभी के बीच के झगड़ों को पहले घर के बड़े बुजुर्ग ही सुलझा लिया करते थे पर अब यह काम भी पुलिस को ही करना पड़ रहा है। हाल यह है कि हर दिन 116 दफे पुलिस इन्हीं घरेलू झगड़ों को सुलझाने में दौड़ रही है। यह आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है। जबकि आपसी विवाद में हर दिन 159 बार पुलिस को दौड़ लगानी पड़ रही है। खासबात यह है कि जिले के छह थानों क्षेत्र से पुलिस के पास सबसे ज्यादा कॉल आती हैं वहीं शहर के दो और देहात के एक थाना क्षेत्र से कॉल की संख्या कम है। विवाद और घरेलू हिंसा की शिकायतों के अलावा हत्या के प्रयास, धमकी, प्रापर्टी विवाद और चोरी को लेकर डॉयल 112 पर ज्यादा कॉल आ रही हैं। पुलिस अफसरों ने इन कॉल के हिसाब से पुलिसिंग में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिन इलाकों से जिस तरह क...