सीवान, जून 27 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के माघर बाइस कट्ठा गांव में नया घर बनाने के लिए पुराने घर को तोड़ने को लेकर भाई - बहन को मारपीट कर घायल कर दिया गया। यह घटना बारह जून की है। इसे लेकर पंचायती से मामला सुलझाने का आश्वासन मिला था। लेकिन ऐसा नहीं होने पर अजीत कुमार ने थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है। उसके आवेदन पर बुधवार को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उसने अपने बड़े पापा कृष्णकांत मिश्रा, उनके पुत्र नीरज मिश्रा, बहू पूजा देवी व उनके पौत्र श्रेयांश कुमार को आरोपित किया है। सभी पर लाठी -डंडे से उसे और उसकी बहन काजल कुमारी को मारपीट कर घायल करने तथा बहन के गले से मंगलसूत्र व करीब 80 हजार रूपये का सोने का कानबाली नोच लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्...