पाकुड़, अप्रैल 27 -- पाकुड़। प्रतिनिधि मनरेगा सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ला की शनिवार सुबह शहर के मद्यपाड़ा स्थित अपने घर के छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब नौ बजे की बतायी जा रही है। वह सदर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित थे। छत से गिरने के बाद खून से लथपथ सहायक अभियंता को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा ईलाज किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सदर अस्पताल में पार्थिव शरीर का डॉक्टरों की देखरेख में पोस्टमार्टम की गयी। बुरी खबर ने तमाम पदाधिकारी और सहकर्मियों को झकझोर दिया। सहायक अभियंता की मौत की खबर सुनते ही हर कोई आश्चर्यचकित हो गए। कई जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा सहकर्मी अस्पताल पहुंचे। परिजनों और रिश्तेदारों के अलावा उन्हें जानने वालों की भीड़ जमा होने लगी। इस दौरान हर कोई आश्च...