सिमडेगा, मई 13 -- बानो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में घर के छत से गिरने से तीन बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए। घटना रविवार देर शाम की है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। घायल मे पाडो निवासी गुरमुख महतो, संतरा कुमारी (11), सुबोध महतो(15), राज (4), शामिल है। बताया गया कि पाडो निवासी गुरमुख महतो बानो स्टेशन रोड मे किराये के मकान मे रहता था। रविवार शाम घर के छत में बने चहारदिवारी में भी बैठे थे, इसी क्रम दिवार गिर गयी और दिवार में बैठे लोग दिवार सहित छत के नीचे जमीन पर गिर गये। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी। स्थानीय ग्रामीणो की मदद से सभी घायलों को बानो सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मे भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को रेफर कर दिया गया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...