गाज़ियाबाद, अगस्त 10 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में शनिवार रात गेट के सामने कार खड़ी करने से मना करने पर चाचा भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर युवक व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी हरी शंकर के मुताबिक पड़ोसी मुकेश उनके गेट पर कार खड़ी करता है। मना करने पर धौंस जमाते हुए धमकी देता है। उनकी सूचना पर शनिवार रात दस बजे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मुकेश को चालान काटने की चेतावनी दी। आरोप है कि पुलिस के जाने को बाद मुकेश ने आकाश और उसके साथियों को बुलाकर हमला कर दिया। घर में घुसकर उनकी, भाई दयाशंकर व भतीजे दिव्यांश की पिटाई की। तीन हजार रुपये भी उनकी जेबसे निकाल लिए। आस पास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी मौके से फरार हो गये। एसीपी ज्ञान प्रका...