नई दिल्ली, जुलाई 16 -- रसोई को घर के सबसे जरूरी हिस्सों में से एक माना जाता है। दादी-नानी को अक्सर ये कहते आपने सुना होगा कि रसोई से सभी का भाग्‍य तय होता है और घर में सुख समृद्धि रहती है। इसलिए किचन को हमेशा साफ और सुंदर तरीके से सजाकर रखना चाहिए। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि खाना बनाते समय किचन पूरी तरह से फैल जाती है और फिर समेटने में घंटों लग जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो किचन में काम को आसान बनाने के लिए कुछ चीजों को शामिल करें। यहां उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जो आपके किचन के काम को आसान बना सकती हैं और साथ ही किचन की शोभा बढ़ाने के भी काम आती हैं।1) बर्तन का स्टैंड ज्यादातर लोगों की रसोई में बर्तन किचन स्लैब पर फैले रहते हैं। जिसकी वजह से काम करने के लिए जगह भी कम बचती है और गंदगी भी ज्यादा दिखती है। इसलिए किचन मे...