मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घर के किचन में फंदे से लटक कर बेकरी फैक्ट्री संचालक 47 वर्षीय मो. कुर्बान अली ने आत्महत्या कर ली। घटना रविवार दोपहर नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड एजाजी मार्केट के पास की है। परिजनों के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। इससे पहले एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई गई। टीम ने मौके से साक्ष्य के तौर पर कई नमूने एकत्र किए। जांच के दौरान पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला। उसे जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। कुर्बान इस्लामपुर में बेकरी फैक्ट्री का संचालन करते थे। घटना से पूर्व सुबह घर के सभी लोग काम में जुट हुए थे। इसी बीच कुर्बान ने घर के किचन में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थोड़ी देर बात ...