गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- कैंपियरगंज | कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर के एक कमरे से सोती हुई युवती अचानक गायब हो गई। पीड़िता की मां ने अपने पट्टीदार अरुण पर बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने दी तहरीर में बताया कि सात दिसंबर की रात वह और उसकी पुत्री भोजन कर अपने कमरे में सो गए थे। लेकिन अगले दिन आठ दिसंबर की सुबह करीब सात बजे जब वह सोकर उठी और अपनी बेटी को जगाने गई, तो बेटी गायब थी। यह देख उसके होश उड़ गए। महिला ने बताया कि परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ कई घंटे तक कई जगह खोजबीन की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जानकारी मिली कि उसी गांव के पट्टीदार अरुण ने युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर...