फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 1 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। घर के कमरे में बुधवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसे फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो जाल काटकर जिंदा समझकर उसे उतार लिया। घर वाले उसे बचा नहीं पाये। घटना को देखते हुये पुलिस ने जांच पड़ताल की। आत्महत्या के कारण अभी साफ नही हो पाये हैं। वह खेतीबाड़ी का काम करता था। अपने घर में छोटा था। उसके दो छोटे बच्चे है जिनको परिवार के लोग ढांढस बंधा रहे हैं। नगला मानधाता गांव निवासी जदुवीर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन ने बुधवार रात 9 बजे कमरे में पंखे के कुंड के सहारे चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l पत्नी ज्योति जब कमरे में गई तो पति अर्जुन के शव को लटकता देख उसकी चीख निकल गई l चीख पुकार सुन पड़ोसी तथा स्वजन छत पर चढ़कर जाल काटकर कमरे में घुसे तथा शव क...