श्रावस्ती, जुलाई 7 -- श्रावस्ती, संवाददात। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। शव देख परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिरसिया थाना क्षेत्र के खैरीकला गांव निवासी संतराम (23) पुत्र रक्षाराम रविवार को मोहर्रम का मेला देखने गया था। देर शाम को संतराम घर आया और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह काफी देर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई फिर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे में युवक की लाश फांसी के फंदे से लटक रही थी। शव देखते ही परिजन रोने चिल्लाने लगे। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्र...