बदायूं, अक्टूबर 22 -- उघैती, संवाददाता। मंगलवार की देर रात पारिवारिक अनबन के चलते एक महिला ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, हालांकि अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। थाना क्षेत्र के गांव रायपुर खुर्द निवासी सुभाष की पत्नी सुनीता ने मंगलवार की रात करीब दस बजे अपने घर के कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। देर तक सुनीता के न दिखने पर परिवार के लोगों को शक हुआ, तो उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। सुनीता का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था। परिवार वालों ने आनन-फानन में उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहु...