बलिया, नवम्बर 30 -- भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के किड़िहरापुर में शनिवार की देर शाम एक युवती ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। शाम को भाई घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर कोई आहट नहीं हुई तो खिड़की से झाक कर देखा तो अवाक रह गया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद डायल 112 और पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतका के मोबाइल को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि गांव के स्व. रामचंद्र मौर्य की बेटी 20 वर्षीय पिंकी ब्यूटी पार्लर का काम सीख रही थी। शनिवार को भी वह वहीं गई थी। दोपहर में घर आयी और अंदर से दरवाजा बंद कर दुपट्टे के सहारे पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली। शाम को भीमपुरा से भाई प्रियांशु घर पहुंचा तो दरवाजा अंद...