एटा, सितम्बर 15 -- घर के ऊपर से जा रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। घरवालों का आरोप है कि लाइन हटवाने के लिए निगम से शिकायत की गई थी। मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। विभागीय लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है। कोतवाली नगर के गांव शिवसिंहपुर निवासी सत्यप्रकाश (45) पुत्र गोविंदराम फड़ लगाकर दाल बेचते थे। बताया जा रहा है कि इनके घर से ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है। सोमवार सुबह छत पर किसी काम से गए। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिवारीजन सांस होने की आशंका पर उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों ने बताया कि कई बार विद्युत न...