गिरडीह, नवम्बर 16 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बनपुरा रोड में कुछ लोगों के घरों के ऊपर से 11 हजार बिजली तार के गुजरने से हमेशा हादसा का डर बना रहता है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने धनवार बिजली कार्यालय में आवेदन देकर तार को ऊपर करने एवं हटाने का आग्रह किया परन्तु अबतक स्थिति जस की तस बनी हुई है। सुनील कुमार वर्णवाल ने बताया कि बिजली कार्यालय में आवेदन दिए एक वर्ष बीत गया परन्तु किसी भी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया। विभाग के अधिकारी तबतक संज्ञान नहीं लेते हैं जबतक कोई हादसा नहीं हो जाता है। कहा कि 11 हजार बिजली का तार इतना नीचे है कि हमलोग कभी छत पर नहीं जाते हैं क्योंकि हमेशा डर बना रहता है। कहीं कोई दुर्घटना न हो जाए। अब ठंड का दिन आ गया। धूप के लिए छत पर जाना चाहते हुए भी नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा घर के पीछे अमरूद एवं अन्य फल का पेड़...