गढ़वा, जून 30 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के सोहगड़ा गांव में एक व्यक्ति के घर के दीवार से बिजली का 11 हजार वोल्ट का पोल गाड़ा हुआ है। उसके सहारे करंट प्रवाहित 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजरा है। यह हर समय किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। यह मामला गांव निवासी मुंद्रिका राम के घर का है। उसके घर के दीवार से सटे हाई वोल्टेज करंट का बिजली पोल गाड़ा हुआ है। उन्होंने एक वर्ष पूर्व 25 जनवरी 2024 को विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखित रूप से आवेदन देकर उक्त बिजली पोल को हटाने की गुहार लगाई थी। करीब 18 महीना गुजरने के बाद भी उक्त बिजली पोल को नहीं हटाया गया। उक्त पोल लगभग 40 वर्ष पूर्व विभाग के द्वारा गाड़ा गया था। बिजली पोल व तार काफी जर्जर हो चुके हैं। हाईटेंशन करंट प्रवाहित तार बहुत नीचे झुक भी गया है। उन्होंने विभाग को दिए आवेदन में कहा...