नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- घर की साफ-सफाई का काम थका देने वाला होता है। लेकिन उसके बाद भी घर अगर पूरी तरह से साफ नहीं होता। तो इसका कारण है कुछ खास कोने। जो धूल-मिट्टी और गंदगी से भरे होते हैं। लेकिन इन जगहों पर किसी का ध्यान ही नही जाता और सफाई अधूरी रह जाती है। अगर घर को बिल्कुल साफ-सुथरा रखना चाहते हैं तो इन कोनों को भी जरूर क्लीन करें। जिससे गंदगी दोबारा से ना फैलें और घर काफी दिनों तक साफ बना रहे।सीलिंग फैन की ब्लेड्स दीवारों पर लगे जाले निकाल लिए और जमीन भी पूरी तरह साफ कर दी। लेकिन पंखा जैसे ही चलेगा धूल और जाले उड़कर चारों तरफ फैलेंगे। इसलिए हर पंद्रह से बीस दिन पर सीलिंग फैन के ब्लेड्स की सफाई जरूर करनी चाहिए। ये घर का वो हिस्सा है जो अक्सर क्लीनिंग के लिए इग्नोर किया जाता है और इस पर जमे जाले और धूल नीचे गिरकर साफ घऱ को भी गंदा कर...