फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 6 -- सिवारा। एक युवक की सड़क हादसे में जान चली गई। जिससे मोहल्ले में कोहराम मच गया। वह बीए फाइनल वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सिवारा खास निवासी सुशील कश्यप जिला शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के अंतर्गत गांव धीमरपुरा अपनी मौसी के घर कुछ दिन पहले ही गया था। पिता मलिखान ने बताया कि दोपहर के समय मेरा बेटा धीमरपुरा गांव से बाइक लेकर ढाई घाट तक कोल्ड ड्रिंक पीने गया था। तभी वापस लौटते समय ढाई घाट से धीमरपुरा मार्ग पर अचानक एक लड़की सामने आ गई। जिसे बचाने के प्रयास में सुशील बाइक का नियंत्रण खो बैठा और उस लड़की से टक्कर होने के बाद सड़क पर दूर जा गिरा। लड़की के भी चोटें आईं। गंभीर हालत में उसे मिर्जापुर के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने बेजान बताते हुए। घर ले जाने की बात कही। म...