नई दिल्ली, फरवरी 28 -- दुनिया की कोई भी जगह घर जैसा सुख नहीं दे सकती, चाहे वह पांच सितारा होटल का कमरा ही क्यों ना हो। अपने घर की बात ही कुछ और होती है। लेकिन हम घर को अपने रहने के अलावा एक और नजरिये से देखते हैं। हम अपने घर को अपना स्टेटस सिंबल भी मानते हैं। लेकिन अपने स्टेटस सिंबल को और अधिक आकर्षक और शाही लुक देने के लिए आप क्या करती हैं? कई बार हमारे सामने बजट की बाध्यता आ जाती है, ऐसे में यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें अपना कर और अपनी रचनात्मकता व सूझबूझ से हम घर को शाही लुक देने के साथ-साथ उसे और अधिक आरामदायक भी बना सकते हैं।लाइटिंग हो अच्छी घर की साज-सज्जा में लाइटिंग यानी प्रकाश व्यवस्था बहुत अहम होती है। इंटीरियर डिजाइनर अंकुश अग्रवाल के मुताबिक यदि घर की साज-सज्जा को दर्शाने के लिए सही लाइटिंग नहीं है, तो सारी मेहनत बेकार ह...