नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- घरों में खाने-पीने का सामान खूब होता है और बड़े जानवरों से बचने की जगह भी, इसलिए चूहे अक्सर हमारे घर में अपना आशियाना बना लेते हैं। 1-2 चूहों से फिर ये काफी ज्यादा हो जाते हैं और चीजों को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। खाने-पीने की चीजों को झूठा करना या खाना, कपड़े, महंगे सामान, तार, किताबें काट देना ये सब चूहे करने लगते हैं। इससे काफी परेशानी हो जाती है। कई लोग चूहों को मारने के लिए दवा का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन फिर ये घर में ही मरकर बदबू फैलाते हैं। अगर आप भी घर में घुसे चूहों से परेशान हैं, तो मारने के बजाय कुछ तरीके अपनाकर देखें। इनसे चूहों से परमानेंट छुटकारा मिलेगा और फिर ये वापिस नहीं आएंगे।घरेलू उपाय- पुदीने का तेल- चूहे ने अगर घर में बिल बना लिया है और फिर किसी खास कोने में बार-बार घुस जाता है। तो वहां पर आप...