भागलपुर, मई 17 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। राष्ट्रीय डेंगू दिवस को लेकर शुक्रवार को बिहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें बताया गया की डेंगू बुखार में एस्प्रीन या ब्रूफेन दवा का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। इसमें पारासिटामोट ही कारगर दवा के रूप में काम करती है। घर में टूटे-फूटे बर्तन आदि में जल जमाव को निरंतर देखना चाहिए । कूलर के पानी का निरंतर बदलाव करना चाहिए । बिहपुर सीएचसी के डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति को बिमारी से पहले सचेत रहने की आवश्यकता होती है । बीमार व्यक्ति की सही से देखभाल किए जाने पर हॉस्पिटल आने की भी आवश्यकता नहीं रह जाती है। मौके पर अस्पतालके के कई कमी भी मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...