पलामू, अक्टूबर 10 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव के पूर्वी टोला में गुरुवार को पारिवारिक विवाद के क्रम में गुरुवार को भसूर ने टांगी से काटकर भवह की हत्या कर दी है। 32 वर्षीया मृतका सीमा देवी, चार बच्चों की मां थी। गुरुवार की सुबह में घर के आगे पड़ी मिट्टी हटाने को लेकर सीमा देवी का गोतनी गोदनी देवी से विवाद बढ़ गया। इसी बीच विवाद में शामिल होकर भसुर जनेश्वर भुईया ने भवह सीमा देवी के चेहरे व सिर पर टांगी से वार कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी और उसके परिवार के सभी सदस्य फरार है। हत्या में प्रयुक्त टांगी घटना स्थल से बरामद कर ली है। मृतका के परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त सीमा देवी का पति अखिलेश भुईया अपने बीमार भा...