फरीदाबाद, अप्रैल 8 -- पलवल। कैंप थाना इलाका स्थित आदर्श नगर में घर के बाहर गली में एक युवक द्वारा हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। आदर्श नगर निवासी मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गत 5 अप्रैल को कॉलोनी निवासी गौतम उर्फ गगन हाथ में देशी पिस्टल लेकर उसके घर के सामने आया और गोली चला दी जब इसका विरोध किया तो उक्त युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया, लेकिन एक युवक ने उसे पकड़ लिया। मामले की शिकायत पुलिस को दी तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...