अमरोहा, जुलाई 6 -- चोरों के खौफ के बीच क्षेत्र में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। घर के आंगन में सो रहे 11 महीने के बच्चे को युवक उठा कर भाग गया। परिजनों ने शोर मचा दिया। ग्रामीणों ने पीछा किया तो युवक बच्चे को गांव के बाहर छोड़ कर भाग गया। मामला थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर कलां का है। यहां पर मोहम्मद आमिर का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी व एक 11 महीने का बेटा अयान है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे आमिर परचून की दुकान से कुछ सामान लेने गया था जबकि पत्नी किसी काम से कमरे में चली गई। बताया जा रहा है इसी दौरान अयान आंगन पर चारपाई पर सो रहा था। उसी दौरान एक युवक घर में घुस गया तथा अयान को उठा कर ले गया। इसी दौरान आमिर की पत्नी वहां पहुंची, युवक को बच्चे को ले जाते देख उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। ग्रामीणों ने पीछा किया तो ...