बिजनौर, जून 14 -- किरतपुर। गांव सरकड़ा खेड़ी में रात्रि में अपने घर के आंगन में सो रही रही महिला के सोने के कुंडल अज्ञात चोर खींचकर फरार हो गए। चोर द्वारा महिला के कानों से कुंडल खींचने के बाद महिला लहूलुहान हो गई। उसके कानों से खून बहने लगा। महिला के पति ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। गुरुवार की रात्रि गांव सरकड़ा खेड़ी निवासी नवाब हुसैन पुत्र एहबाब हुसैन का परिवार अपने घर के आंगन में चारपाई बिछाकर सो रहा था। एक चारपाई पर उसकी पत्नी फिरोजा दूसरी पर बच्चें सो रहे थे। वहीं नवाब भी घर के आंगन में चारपाई पर सो रहा था। मध्य रात्रि एक बजे जब पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। तब चोर घर के आंगन में घुसा और बेखबर सो रही फिरोजा के कानों से सोने के कुंडल एक झटके में खींच लिये। कुंडल खीचने से कान फट गए खून बहने लगा। फिरोजा के शोर मचाने पर परि...