पाकुड़, जुलाई 7 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। लिट्टीपाड़ा बाजार के समीप ललन मंडल के आंगन से शनिवार रात्रि सीएनजी ऑटो (जेएच 16जे 5781) अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। वाहन मालिक ललन मंडल ने वाहन चोरी का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वाहन मालिक शनिवार की रात्रि आठ बजे घर के आंगन में खड़ा कर सो गया। रात्रि तीन बजे वह घर से बाहर निकला तो ऑटो जिस स्थान पर खड़ा किया था, वहां नहीं था। जिससे वाहन मालिक का होश उड़ गया और रात्रि में ही आस पास के ग्रामीणों को जगाकर वाहन चोरी होने की जानकारी सभी दिया। ललन मंडल ने बताया कि ओटो बजाज कंपनी का है, जिसे दो माह पूर्व शंकर ऑटो फाइनेंस कंपनी से ऋण पर लिए थे और विगत तीन जुलाई को तीसरा किस्त का ऋण जमा किए हैं। उन्होंने बताया कि वह एक बेरोजगार युवक है, ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे जिसे चो...