प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के फुलवा गांव में सोमवार की अलसुबह घर के अंदर आंगन में चारपाई पर अधेड़ व्यक्ति का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिर पर किसी वजनी सामान से प्रहार कर 52 वर्षीय छैला यादव की हत्या की गई। मृतक के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कराया है। हालांकि तीन दिन पहले छैला यादव की पत्नी व बेटी द्वारा पिटाई करने का भी जिक्र किया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद को लेकर हत्या की आशंका मानकर तफ्तीश में जुटी है। फुलवा गांव निवासी छैला यादव दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। परिवार में पत्नी गमला देवी के अलावा चार बेटे 24 वर्षीय विकेश, 18 वर्षीय अंकेश, 12 वर्षीय नितेश व 8 वर्षीय शिवकेश और दो बेटी 26 वर्षीय द...