रिषिकेष, मई 12 -- खांड गांव में घर के आंगन में खड़ी स्कूटी दिन दहाड़े चोरी हो गई। चोरों ने आंगन में बने मंदिर को भी खंगाला। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सोमवार दोपहर एक चोर अभिषेक नेगी के घर की दीवार फांदकर घर मे घुसा। चोर ने पहले मंदिर खंगाला। मंदिर से चढ़ावे की धनराशि लेने के बाद वह बगल के इशांत नेगी मकान के आंगन से स्कूटी लेकर फरार हो गया। इससे पहले वही चोर गांव के ही गोविंद असवाल की दुकान के गल्ले से पैसे चुराते हुए भी कैमरे में कैद हो गया। स्कूटी गायब होने पर उन्होंने घर में सीसीटीवी फुटेज चेक की। जिसमें चोर स्कूटी ले जाता हुआ दिखा। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। रास्ते के कैमरे चेक करने पर चोर स्कूटी लेकर हरिद्वार की ओर जाता दिखा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि जांच चल रही है। जल्द ही आरो...