संभल, जून 5 -- शहर के मोहल्ला बाजार गंज के लोगों ने बुधवार को घरों के आगे अतिक्रमण कर अवैध वूसली को लेकर विरोध में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। मोहल्ला बाजार गंज के लोग बुधवार की सुबह एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने घरों के आगे अवैध कब्जे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि घर के आगे कुछ भूमाफियाओं ने मिलकर अवैध रूप से कब्जा कर बाजार लगवा रहे हैं। बाजार से जबरन वसूली करते हैं। जब हम लोग घर के आगे हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए कहते हैं तो लड़ाई के लिए तैयार हो जाते हैं। लोगों ने उनके निकलने तक का रास्ता रोक दिया है। जिसके कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने एसडीएम से इस मामले का संज्ञान लेकर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौर...