कानपुर, नवम्बर 27 -- रनियां थाना क्षेत्र के किशरवल गांव में एक युवक ने घर सूना पाकर छत के कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। जब परिजन काफी देर के बाद घर आए तो उनका बेटा फंदे पर लटका था। यह देख परिजन बदहवास हो गये। इस पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशरवल गांव निवासी रामकुमार राठौर एक प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। उनका बाइस वर्षीय पुत्र दीपक कुछ दिनों से घर पर ही था। इससे पहले वह भी फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों के मुताबिक गुरुवार को रामकुमार ड्यूटी चले गए तथा मां गुड्डी और बहन निकेता परसौली का मेला देखने के लिए गए हुए थे। करीब चार बजे वापस आने के बाद दीपक की कोई हलचल न होने पर छत पर बने कमरे में देखा तो उसका शव लटका था। इससे परिजनों में कोहराम...