कानपुर, दिसम्बर 31 -- कानपुर दक्षिण। किदवईनगर के करपात्री नगर निवासी प्लंबर सुरेश के घर चोरी करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों के पास से स्कूटी और चोरी किया सामान बरामद हो गया है। सुरेश के अनुसार शनिवार रात उनका परिवार खाना खाने के बाद सो गया था। सुबह सोकर जागने पर बगल वाले कमरे के दरवाजे का कुंडा टूटा मिला। अंदर रखा सामान अस्त-व्यस्त था। किदवईनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद फुटेज खंगाली गई तो स्कूटी सवार दो संदिग्ध दिखे। इनकी तलाश में अभियान चलाया गया तो दोनों आरोपियों को कंजड़नपुरवा बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के पास से पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी बजरिया के गीता पार्क के पास रहने वाला सूरज गौतम और लाल इमली के पास रहने वाला सोनू हैं। आरोपियों की निशानदेही पर च...