फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 29 -- मोहम्मदाबाद । घर के अंदर एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना को देखते हुये पुिलस की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। कस्बा के कृष्ण बलराम नगर निवासी वृद्ध सुधीर कश्यप ने गृहकलेश में फंसी का फंदा गले में डालकर की आत्महत्या। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वृद्ध तीन दिन से शराब पीकर घर में झगड़ा कर रहा था। जिसके चलते उसकी पत्नी, व पुत्र इंद्रानगर में रात को सोने चले गए थे। मंगलवार की सुबह घर वालों को घटना की जानकारी हुई । मृतक उगाई पर खेती किया करता था । सुबह को जब एक पर िचत उसके घर खेत के काम से गया था कई बार आवाज देने पर कोई आवाज नहीं आई और दरवाजा अन्दर से बंद होने के कारण उसने दरवाजे की सांसों से देखा तो सुधीर िलंटर की सरिया में चादर के सहारे फांसी के फंदे पर लटके थे। इस पर श...