वार्ता, नवम्बर 2 -- यूपी के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने मामूली विवाद में राड से प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी। वहीं, बाहर मासूम बच्चा रोता रहा। दोनों की तीन साल पहले लव मैरिज हुई थी। उधर, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर शव को बरामद किया। ये घटना कम्हरियां गांव का है। मुईनुद्दीन व उसकी पत्नी रोशनी का तीन साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते शादी हुई थी। दोनो में अक्सर विवाद होता रहता था, रोशनी के एक तीन साल का बच्चा है। रोशनी का मायका मौदहा कस्वा में है, बीती देर रात किसी बात को लेकर मुइनुद्दीन व उसकी पत्नी से विवाद हो गया। तभी पति मुइनुद्दीन ने पत्नी रोशनी को राड से सर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और ताला जड़ कर भाग गया। जब रोशनी काफी देर तक घर से बाहर नही निकली तो ल...