बहराइच, जुलाई 11 -- बहराइच। शिवपुर इलाके के ललुही गांव में शुक्रवार सुबह एक किशोरी परिजनों के साथ खेत पर गई। परिजनों ने धान की पौध रोंपाई को कहा तो उसने इंकार कर दिया। वह घर चली आई। कुछ देर बाद घर में उसकी लाश रस्सी के फंदे से लटकती मिली । जिसके चलते परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने तहकीकात की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शिवपुर संवाद के अनुसार खैरीघाट थाने के ललुही गांव निवासनी 14 वर्षीय ज्योति आर्य पुत्री राकेश कुमार शुक्रवार भोर बाद परिजनों के साथ खेत पर गई थी। खेत में धानरकी पौध की रोंपाई की जा रही थी। जब उससे परिजनों ने रोंपाई में मदद को कहा। तो उसने मना कर दिया। परिजनों ने उसे डांट दिया। जिसके चलते वह नाराज हो घर चली आई। कुछ समय बाद किसी काम से कोई परिजन...