हरदोई, सितम्बर 14 -- हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के बख्तावरपुरवा गांव में किशोरी का शव घर के अंदर पंखे के कुंडे से रस्सी के फंदे से लटकता मिला। परिजन मौत की वजह से खुद को अनजान बता रहे हैं। वहीं, पुलिस ने वजह संदिग्ध मानते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बख्तावरपुरवा निवासी राजेश खेती किसानी करते हैं। उनकी 16 वर्षीया बेटी शीतल पाल ने हाईस्कूल शहर के अर्चना इंटर कॉलेज से पास किया था। शीतल पाल तीन बहनों में सबसे छोटी थी। एक भाई शैलेश है। पिता राजेश ने बताया कि रविवार की सुबह घर के अंदर कमरे में पंखे के कुंडे में रस्सी का फंदा बांधकर लटक कर जान दे दी। मौत की वजह से परिजन खुद को अनजान बता रहे हैं। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि किशोरी केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...