लखीमपुरखीरी, मई 8 -- लखीमपुर। थाना गोला क्षेत्र के गांव चौरठिया पुरवा में एक विवाहिता का शव घर के अंदर संदिग्ध हालात में लटकते पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता ने ससुरालियों पर बेटी को मार डालने का आरोप लगाया है। थाना गोला क्षेत्र के अलीगंज सरांय निवासी राम सागर की 22 वर्षीय बेटी शिवानी की शादी गांव चौरठिया पुरवा निवासी अजय के साथ एक मंदिर में हुई थी। मृतका के पिता ने बताया कि अजय शिवानी को मौसेरा भाई था इसीलिए हम रोज शादी को राजी नहीं थे। ऐसे में अजय शिवानी को घर से करीब एक साल पहले अपने साथ ले गया था और एक मंदिर में शादी कर ली थी। आरोप है कि बुधवार की रात करीब 11 बजे शिवानी को ससुरालियों ने फंदे से लटकाकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर ...