बोकारो, मई 25 -- सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन ए0 स्थित आवास संख्या 154 से पुलिस ने शनिवार को फंदे से लटका शव बरामद किया है। शव की पहचान 32 वर्षीय बीएसएलकर्मी तमल सेन के रूप में की गई है। पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक बीएसएल में अनुकम्पा पर नौकरी कर रहा था, बीएसएल आवंटित उक्त आवास में घटना के वक्त अकेला था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है, साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है। उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मृतक की मौत सुसाइड है या किसी साजिश का हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...