हरदोई, मई 29 -- हरदोई। शहर के मोहल्ला लक्ष्मी पुरवा में बुधवार की सुबह एक युवक का शव घर के अंदर प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। कोतवाली शहर क्षेत्र में शहर के मोहल्ला लक्ष्मी पुरवा निवासी मोहित गुप्ता 28 वर्ष की शादी करीब दो वर्ष पहले शाहजहांपुर जनपद थाना रोजा क्षेत्र के भुर्री गांव निवासी प्रियंका के साथ हुई थी। परिजनों के मुताबिक प्रियंका बीते आठ माह से अपने मायके में थी। उसके एक पुत्री जान्हवी है। मोहित गल्ला मंडी के निकट स्थित एक बीज की दुकान पर काम करता था। मंगलवार की रात में किसी बात से खफा होकर उसने घर के अंदर प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया । तहरीर मि...