उरई, जून 26 -- कालपी, संवाददाता। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरकुपुर में बच्चों के ऊपर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने की आशंका को लेकर मारपीट की घटना हो गयी। पीड़ित पक्ष ने चार नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इस मामले को लेकर मालती देवी पाल पत्नी स्वर्गीय रामनरेश पाल निवासी ग्राम हरकू पुर थाना कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीती 24 जून सुबह आठ बजे प्रार्थनी अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी और उसका भतीजा हिमांशु उम्र तीन वर्ष घर के सामने खेल रहा था। तभी गांव का छोटे पुत्र बबलू पाल ट्रैक्टर लेकर तेजी व लापारवाही चलाते हुए आया और भतीजे हिमांशु के पैर में ट्रैक्टर चढ़ जाता। लेकिन चढ़ नहीं पाया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।जिसमें आरोपियों छोटे , उषा तथा शिवपाल व अभिषेक घर पर के सामने गाली देने लगे। उसने गाली...