गुमला, अगस्त 26 -- रायडीह, प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के लुदाम कोठाटोली गांव में 22 वर्षीय युवक जगरनाथ खड़िया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने गांव में लगे हाईटेंशन बिजली टावर पर प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बना कर अपनी जान दे दी।घटना की सूचना मिलते ही रायडीह थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को टावर से उतारकर पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया।मृतक की मां पार्वती देवी ने बताया कि सुबह लगभग सात बजे जब वह खेत की ओर जा रही थीं। तभी गांव के एक युवक ने आकर सूचना दी कि उनका बेटा टावर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका है। हड़बड़ी में जब वे मौके पर पहुंचीं तो देखा कि बेटा रस्सी के सहारे लटका हुआ था। परिजनों के अनुसार जगरनाथ पिछले कुछ दिनों से घर की आर्थिक स्थिति को लेकर तनाव ...