बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- नगर क्षेत्र स्थित इंद्रा कालोनी में घर की सफाई के दौरान पर्दे का पाइप हाईटेंशन लाइन से छू जाने पर एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक को बचाने के प्रयास में उसके पिता भी झुलस गए। हादसे से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित पक्ष ने मामले में नगर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर की इंद्रा कॉलोनी ऊषा परिहार वाली गली में पुष्पराज सिंह रहते हैं। सोमवार सुबह करीब सात बजे पुष्पराज सिंह का पुत्र अतुल चौधरी(31वर्ष) घर में सफाई कर रहा था। पुष्पराज के छज्जे के बाहर से 11हजार की विद्युत लाइन गुजर रही है। अतुल ने पर्दे के पाइप को साफ करने के लिए निकाला। उसी दौरान पर्दे का पाइप छज्जे के बाहर से गुजर रही विद्युत लाइन से छू गया। इससे अतुल को तेज करंट लगा और वह बुरी तरह झुलस गया। पिता पुष्पराज सिंह ने पु...